रांची: झारखंड सरकार ने आठ करोड़ की लागत से संकर नस्ल का बीज खरीदने का फैसला लिया है. कृषि एवं गन्ना विकास की ओर से आधिकारिक तौर पर बीज खरीद की सहमति दे दी गयी है. बताया जाता है कि सरकार की ओर से मक्का, गेहूं, रबी फसल से संबंधित बीज खरीदे जायेंगे.
इसकी दर भी तय कर दी गयी है. अब तक इसके वितरण को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. सूत्र बताते हैं कि सरकार की ओर से संकर नस्ल के बीजों का वितरण किसानों के बीच 15 नवंबर तक कर दिया जाता है. इस बार बीज वितरण कैसे होगा, इस पर फैसला नहीं लिया गया है.
धान के बीज खरीदे जायेंगे
विभाग के प्रधान सचिव विष्णु कुमार ने बीज खरीद मामले पर अनिर्णय की स्थिति पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं. उनसे यह पूछे जाने पर कि किन-किन जिलों से बीज वितरण की मांग आयी है. उन्होंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि पूर्व में धान का बिचड़ा खरीदने का फैसला विभागीय मंत्री की ओर से लिया गया था. उसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है. सरकार की ओर से धान के बीज की खरीद का आदेश भी संबंधित जिलों को भेज दिया गया है. राज्य में सूखे की स्थिति को देखते हुए उन्नत नस्ल के धान के बीज की खरीद पर फैसला लिया गया है.