बर्द्धवान ब्लास्ट कांड : दो युवकों को लिया हिरासत में, घंटों की पूछताछप्रतिनिधि, बरहरवा/उधवाबर्द्धवान ब्लास्ट कांड मामले की अनुसंधान को लेकर एनआइए की टीम ने बुधवार को बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी व राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के नूर मोहम्मद टोला में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया. उनसे घंटों पूछताछ की गयी. जानकारी के मुताबिक एनआइए की टीम ने बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी स्थित मंसूर आलम के घर पहुंच कर उसके पुत्र के बारे में पूछताछ की. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी एनआइए की टीम ने मंसूर आलम के घर छापेमारी कर विभिन्न कागजातों की जांच की थी. उस समय भी उसके पुत्र की तलाश में एनआइए की टीम जुटी थी. इधर उधवा प्रतिनिधि के अनुसार एनआइए की टीम ने बुधवार को राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत नूर मोहम्मद टोला में छापेमारी कर फिरोज शेख व उसके भाई रेजाउल शेख को हिरासत में लेकर दो घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद सभी को एनआइए की टीम ने छोड़ दिया है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी 15 नवंबर की रात्रि में थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत स्थित पातू टोला गांव के मो माबूद शेख की तलाश में छापेमारी की थी.
BREAKING NEWS
बरहरवा में एनआइए की टीम ने की छापेमारी
बर्द्धवान ब्लास्ट कांड : दो युवकों को लिया हिरासत में, घंटों की पूछताछप्रतिनिधि, बरहरवा/उधवाबर्द्धवान ब्लास्ट कांड मामले की अनुसंधान को लेकर एनआइए की टीम ने बुधवार को बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी व राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के नूर मोहम्मद टोला में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया. उनसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement