रांची: पुरुलिया रोड स्थित एक्सआइएसएस गर्ल्स छात्रावास परिसर में रहनेवाली शिरीन शॉक (13) ने बुधवार को फांसी लगा ली. वह लॉरेटो कान्वेंट की छात्र थी. उसका शव उसके कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से झूलता मिला. परिजन उसे लेकर आनन-फानन में गुरुनानक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही देर शाम लालपुर पुलिस छात्रावास परिसर पहुंची और छानबीन शुरू की. आरंभिक जांच में पुलिस को कमरे से किसी तरह का सुसाइडल नोट नहीं मिला है. पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. छात्र के पिता एक्सआइएसएस में प्रोफेसर हैं.
पुलिस के अनुसार शिरीन स्कूल से वापस लौटी और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गयी. थोड़ी देर बाद वह कमरे से निकली और दादा-दादी से कहा कि वह कमरे में भाई के प्रार्थना करने जा रही है, उसे कोई परेशान नहीं करे. उसके बाद यह घटना घटी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एक्सआइएसएस के छात्रा और शिक्षक सहित अन्य लोग छात्रावास परिसर स्थित उनके आवास पर पहुंचे. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.