रांची: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा : देश में नक्सलवाद और माओवाद कांग्रेस की देन है. कांग्रेस के शासन काल में ही इसने पूरे देश में पांव पसार लिया है. आये दिन कोई न कोई घटना हो रही है. आज साधारण लोगों को उजाड़ दिया गया है.
उनकी जमीन छीन ली गयी. इस कारण प्रतिरोध में वह हथियार उठा रहे हैं. नक्सलवाद आज एक बड़ी समस्या बन गयी है. ऐसे लोग संगठित अपराध कर रहे हैं. नक्सली भी अराजक होते जा रहे हैं. इसके समाधान पर बाबा ने कहा : आदिवासियों की आजीविका का ख्याल करना होगा. उनकी ली गयी जमीन व भू-संपदा वापस करनी होगी. बाबा रामदेव बुधवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
काला धन, भ्रष्टाचार हो मुद्दा
बाबा रामदेव ने कहा : काला धन, भ्रष्टाचार, व्यवस्था परिवर्तन, महंगाई, गरीबी, कुशासन आज की राजनीति के मुद्दे हैं. देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस और उसके साथी दल मिल कर देश को दिशा विहीन करने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों से देश को मुक्त कराना होगा.
कांग्रेस में सत्ता की भूख
झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात पर बाबा ने कहा : झारखंड में कांग्रेस सत्ता की भूख है. इस पार्टी का कोई नीति-सिद्धांत नहीं है. नरेंद्र मोदी के बारे में पूछे जाने पर बाबा ने कहा : कुछ पिछड़े वर्ग के नेता ही उनको रोक रहे हैं. वह उनको आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा : देश के सभी राजनीतिक पार्टियों ने लोगों को निराश किया है. नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अच्छा काम किया है.