35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब से आयी, यात्री परेशान

वरीय संवाददाता रांची. राजधानी रांची पहुंचनेवाली कई ट्रेनें सोमवार को रांची विलंब से आयीं, जिस कारण यात्री परेशान रहे. सर्वाधिक विलंब से जयनगर-रांची एक्सप्रेस आयी. यह ट्रेन दिन के बदले में रात में नौ बजे के बाद रांची पहुंची. यात्रियों ने कहा कि रविवार की बजाय सोमवार को सुबह यह ट्रेन वहां से खुली थी. […]

वरीय संवाददाता रांची. राजधानी रांची पहुंचनेवाली कई ट्रेनें सोमवार को रांची विलंब से आयीं, जिस कारण यात्री परेशान रहे. सर्वाधिक विलंब से जयनगर-रांची एक्सप्रेस आयी. यह ट्रेन दिन के बदले में रात में नौ बजे के बाद रांची पहुंची. यात्रियों ने कहा कि रविवार की बजाय सोमवार को सुबह यह ट्रेन वहां से खुली थी. यह ट्रेन दिन के ढ़ाई बजे धनबाद पहुंची थी और धनबाद से रांची आने में साढ़े छह घंटे का समय लग गया. ट्रेन के घंटों लेट होने से खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गयी थी. स्लीपर क्लास में मोबाइल चार्जर नहीं होने के कारण कई लोगों के मोबाइल भी बंद हो गये थे. इसके अलावा जम्मूतवी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे लेट से रांची पहुंची. अजमेरशरीफ एक्सप्रेस चार घंटे बीस मिनट, एल्लेपी एक्सप्रेस दो घंटे 25 मिनट, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 50 मिनट, खड़गपुर पैसेंजर एक घंटे, दुमका-रांची एक्सप्रेस एक घंटा, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तीस मिनट, भागलपुर-रांची एक्सप्रेस 40 मिनट, वनांचल एक्सप्रेस 35 मिनट विलंब से आयीं. रांची से खुलनेवाली शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से खुली. मंगलवार को रांची आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस घंटो विलंब से चल रही है. रांची स्टेशन में चला टिकट चेकिंग अभियान : रांची स्टेशन में सोमवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त भवानी शंकर नाथ, सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, रेलवे और राज्य सुरक्षा बल के जवानों के अलावा सीआइ व टीटीइ सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें