21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है तेतरी

उम्र 65 वर्ष, नि:शक्त है.जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी नहीं ली सुधिनगरऊंटारी (गढ़वा). दिन सोमवार, दोपहर के तीन बज रहे हैं. एनएच 75 पर पोस्टऑफिस के सामने कई गाडि़यां सड़क जाम में फंसी हुई है. सबको अपने गंतव्य की ओर जाने की जल्दी है. इसी सड़क जाम में एक बूढ़ी नि:शक्त महिला भी फंसी हुई […]

उम्र 65 वर्ष, नि:शक्त है.जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी नहीं ली सुधिनगरऊंटारी (गढ़वा). दिन सोमवार, दोपहर के तीन बज रहे हैं. एनएच 75 पर पोस्टऑफिस के सामने कई गाडि़यां सड़क जाम में फंसी हुई है. सबको अपने गंतव्य की ओर जाने की जल्दी है. इसी सड़क जाम में एक बूढ़ी नि:शक्त महिला भी फंसी हुई है. उसका दायां पैर नहीं मुड़ता है. माथे पर एक गठरी है, जिसमें उसके कुछ कपड़े हैं. एक हाथ से वृद्ध महिला अपने माथे की गठरी को संभाले हुए हैं. दूसरे हाथ व बायां पैर से व घिसट कर किसी तरह आगे बढ़ रही है. पूछने पर अपना नाम तेतरी भुइयां बताती है. तेतरी को छोड़ उसका पति वीरा भुइयां अन्यत्र रहता है. तेतरी बहुत पूछने पर बताती है कि जब उसका पैर ठीक था, तो वह घर की मालकिन थी. लेकिन दो साल पहले जब उसके गांव विशुनपुर के भुइयांटोली के ही रहने वाले चरकू भुइयां ने शराब के नशे में उसे पटक दिया, तो उसका दायां पैर टूट गया. पैर टूटने के बाद उसकी दुनिया बदल गयी. किसी ने उसकी सुधि नहीं ली. प्लास्टर नहीं होने से उसके पैर में गांठ पड़ गयी, लेकिन उसने हार नहीं मानी. कुछ लोग उसकी हालत पर तरस खा कर जो कुछ दे देते हैं, उसी से वह जिंदा है. रात्रि में तेतरी पंचायत भवन में सो जाती है. तेतरी बताती है कि उसे एक बेटा व तीन बेटी है. उसका बेटा विफन भुइयां धान काटने उत्तर प्रदेश गया है. तेतरी ने अपनी तीनों बेटियों की शादी कर दी है. तेतरी ने बहुत पूछने पर अपने पति का नाम बताया. उसने कहा कि मालिक के नाम धरने से पाप होगा. दो साल से वह भीख मांग कर जिंदा है. उसने बताया कि जब उसका बेटा धान काट कर लौटेगा, तो वह अपने घर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें