संत पॉल्स कॉलेज गवर्निंग बॉडी की बैठक में हुआ निर्णयप्रवीण मंुडारांची : संत पॉल्स कॉलेज गवर्निंग बॉडी की बैठक सोमवार को बिशप्स लॉज में हुई. बैठक में कॉलेज से संबंधित कई निर्णय लिये गये. 15 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज के नये भवन के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गयी. नये भवन का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा. इसके अलावा 1500 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एयरकंडीशन मल्टीपरपस हॉल का निर्माण भी होगा. नये भवन के निर्माण से संबंधित प्रेंजेटेशन भी प्रस्तुत किये गये. नये भवन व हॉल का निर्माण 90 हजार स्कायरफुट एरिया में होगा. इसमें वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. कॉलेज के कर्मचारियों के डीए में 10 प्रतिशत वृद्धि को भी मंजूरी मिली है. वर्ष 2013-14 का ऑडिट रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया. कॉलेज में 125 केवी के नये जेनरेटर लगाने की भी जानकारी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता बिशप बीबी बास्के ने की. इस अवसर पर कॉलेज के सचिव जयंत अग्रवाल, डायसेसन सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह निर्मल समद रेव्ह सामुएल नाग, रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह विमल बारला, डॉ सी तिग्गा, डॉ जयसिंह नाग आदि मौजूद थे.शोक व्यक्त कियाइससे पूर्व बैठक में संत पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय बाखला के पिता सुशील कुमार बाखला (82) के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. स्व सुशील कुमार बाखला पूर्व विधायक रह चुके हैं. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को नामकुम में किया गया.
BREAKING NEWS
15 करोड़ से बनेगा संत पॉल्स कॉलेज का नया भवन
संत पॉल्स कॉलेज गवर्निंग बॉडी की बैठक में हुआ निर्णयप्रवीण मंुडारांची : संत पॉल्स कॉलेज गवर्निंग बॉडी की बैठक सोमवार को बिशप्स लॉज में हुई. बैठक में कॉलेज से संबंधित कई निर्णय लिये गये. 15 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज के नये भवन के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गयी. नये भवन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement