35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीनेवाले होश में आओ

कुंदी गांव में चलाया नशामुक्ति अभियानइटकी. शराब न बनाने देंगे न पीने देंगे, शराब बनाने व पीनेवाले होश में आओ, इन्हीं नारों के साथ प्रखंड के कुंदी गांव में सोमवार को महिलाओं ने नशाबंदी जागरूकता अभियान के तहत जुलूस निकाला. मुखिया मेलोनी मिंज के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में शामिल महिलाओं ने शराब बनाने […]

कुंदी गांव में चलाया नशामुक्ति अभियानइटकी. शराब न बनाने देंगे न पीने देंगे, शराब बनाने व पीनेवाले होश में आओ, इन्हीं नारों के साथ प्रखंड के कुंदी गांव में सोमवार को महिलाओं ने नशाबंदी जागरूकता अभियान के तहत जुलूस निकाला. मुखिया मेलोनी मिंज के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में शामिल महिलाओं ने शराब बनाने के संभावित घरों की तलाशी ली व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर डाला. मुखिया मिंज के अनुसार, गंाव की महिलाएं पूर्ण शराबंदी के प्रति दृढ़ संकल्प है. करीब 15 दिनांे से जारी महिलाओं के इस अभियान के कारण गांव में शराब बनाने का कार्य लगभग समाप्त हो गया है. पीने वालों पर भी काफी हद तक अंकुश लगा है. जुलूस में शामिल महिलाओं ने बगधरा पतरा, पतराटोली, नदीटोला व अखराकोचा सहित गांव के अन्य मुहल्लों का भ्रमण किया. जुलूस में मुखिया के अलावा मंगरी तिग्गा, बिरसी उरांव, संगीता टोप्पो, अंगनी केरकेट्टा, जलही, सुकरिता, सोमरी व शनिचरवा देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें