एजेंसियां, लॉस एंजिल्सदिवंगत सितारवादक रवि शंकर की पुत्री अनुष्का शंकर को जाने माने ग्रैमी पुरस्कार के लिए तीसरी बार नामित किया गया है. ग्रैमी पुरस्कारों का वितरण लॉस एंजिल्स में अगले साल आठ फरवरी को होगा.57वें ग्रैमी पुरस्कारों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम’ की श्रेणी में अनुष्का के एलबम ‘ट्रेसेज ऑफ यू’ को नामित किया गया है. यह उनका सातवां एलबम है. एक गीत ‘द सन वोंट सेट’ में उनकी सौतेली बहन नोरा जोंस ने भी उनका साथ दिया है. अनुष्का को इससे पहले भी ग्रैमी पुरस्कार के लिए दो बार नामित किया जा चुका है.पूरी दुनिया में अपने संगीत और खूबसूरती के दम पर लाखों प्रशंसकों का दिल जीतने वाली अनुष्का का जन्म लंदन में एक बंगाली तमिल हिंदू परिवार में हुआ. लंदन और दिल्ली में उनका बचपन बीता. उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में सितारवादक के रूप में अपना करियर शुरू किया था. भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकसंगीत, जैज या फ्लेमेंको सभी में अनूठा प्रदर्शन करती हैं.नीला वासवानी भी नामितलेखिका व शिक्षा कार्यकर्ता नीला वासवानी को भी ग्रैमी के लिए नामांकित किया गया है. शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की किताब ‘आइ एम मलाला’ को ऑडियो रूप में पेश करने के लिए उन्हें ‘बच्चों की एलबम’ श्रेणी में नामांकन मिला है. नीला के पिता भारतीय मूल के हैं.
BREAKING NEWS
अनुष्का शंकर ग्रैमी के लिए तीसरी बार नामित
एजेंसियां, लॉस एंजिल्सदिवंगत सितारवादक रवि शंकर की पुत्री अनुष्का शंकर को जाने माने ग्रैमी पुरस्कार के लिए तीसरी बार नामित किया गया है. ग्रैमी पुरस्कारों का वितरण लॉस एंजिल्स में अगले साल आठ फरवरी को होगा.57वें ग्रैमी पुरस्कारों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम’ की श्रेणी में अनुष्का के एलबम ‘ट्रेसेज ऑफ यू’ को नामित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement