-बीआइटी मेसरा का 25वां दीक्षांत 12 को-विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक सह वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ माधवन चंद्रनाथन होंगे मुख्य अतिथिवरीय संवाददाता रांचीबीआइटी मेसरा का 25वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 12 दिसंबर को होगा. समारोह स्वर्ण जयंती सभागार में होगा. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के वैज्ञानिक व निदेशक पद्मश्री डॉ माधवन चंद्रदाथन मुख्य अतिथि होंगे. झारखंड के राज्यपाल व बीआइटी मेसरा के कुलाधिपति डॉ सैय्यद अहमद समारोह की अध्यक्षता करेंगे. मुख्य समारोह 11 बजे आरंभ होगा. इस दौरान 14 गोल्ड मेडल व 2546 डिग्रियां बंटेंगी. 39 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जायेगी. इतनी डिग्री बटेंगी ग्रेजुएट : 1465, पोस्ट ग्रेजुएट : 896, पीएचडी : 39 व डिप्लोमा : 146 …………………….इनको मिलेगा गोल्ड मेडल रुही रंजन बी आर्क, तृप्ता कुमारी बी फार्मा, ज्योति कुमारी बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी,राहुल गौड़ बैचलर ऑफ साइंस(एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया)बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में : तनय ठाकुर बायोटेक्नोलॉजी, प्रतीक कुमार सिविल, अनुश्री जे कंप्यूटर साइंस, असरम जमिल इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, आकांक्षा गौरव इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, सपना कुमारी आइटी, आशीष गुप्ता मैकेनिकल, संगीता कुमारी केमिकल एंड पॉलिमर और आशिष रंजन प्रोडक्शन………………………………पीएचडी डिग्रियों की संख्या:पीएचडीब्रांचसंख्याडॉक्टर ऑफ फिलोसफी इंजीनियरिंग11डॉक्टर ऑफ फिलोसफी मैनेजमेंट11डॉक्टर ऑफ फिलोसफी फार्मेसी02डॉक्टर ऑफ फिलोसफी साइंस10डॉक्टर ऑफ फिलोसफी टेक्नोलॉजी05
BREAKING NEWS
बीआइटी मेसरा में 14 गोल्ड और 2546 डिग्रियां बंटेंगी
-बीआइटी मेसरा का 25वां दीक्षांत 12 को-विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक सह वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ माधवन चंद्रनाथन होंगे मुख्य अतिथिवरीय संवाददाता रांचीबीआइटी मेसरा का 25वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 12 दिसंबर को होगा. समारोह स्वर्ण जयंती सभागार में होगा. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के वैज्ञानिक व निदेशक पद्मश्री डॉ माधवन चंद्रदाथन मुख्य अतिथि होंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement