35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण की नीलामी में और 18 ब्लॉक शामिल

92 ब्लॉकों की होगी नीलामी-57 बिजली क्षेत्र के लिएआवंटन या नीलामी के जरिये होगी बिक्री23 ब्लॉक राज्यों को आवंटित किया जायेगा34 ब्लॉकों की की जायेगी नीलामी-35 इस्पात, सीमेंट जैसे क्षेत्रों को12 करोड़ टन कोयले का होगा उत्पादन 18 ब्लॉकों से74 ब्लॉक की नीलामी का पहले हुआ था फैसला42 ब्लॉक में हो रहा है उत्पादन32 ब्लॉक […]

92 ब्लॉकों की होगी नीलामी-57 बिजली क्षेत्र के लिएआवंटन या नीलामी के जरिये होगी बिक्री23 ब्लॉक राज्यों को आवंटित किया जायेगा34 ब्लॉकों की की जायेगी नीलामी-35 इस्पात, सीमेंट जैसे क्षेत्रों को12 करोड़ टन कोयले का होगा उत्पादन 18 ब्लॉकों से74 ब्लॉक की नीलामी का पहले हुआ था फैसला42 ब्लॉक में हो रहा है उत्पादन32 ब्लॉक उत्पादन के लिए तैयारएजेंसियां, नयी दिल्लीकोयला मंत्रालय पहले चरण में 18 और कोयला खदानों को नीलामी या आवंटन के लिए पेश करेगा. मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि पहली खेप में 74 खदानों की बिक्री की जायेगी. कोयले की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मंत्रालय ने अतिरिक्त ब्लॉकांंे की पेशकश करने का फैसला किया है.कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कहा, ‘हमने अब 18 और ब्लॉकांे के आवंटन और नीलामी को अंतिम रूप दे दिया है. इन अतिरिक्त ब्लॉकों की क्षमता 12 करोड़ टन की होगी.’ स्वरूप ने कहा कि ये खदान बिजली क्षेत्र के लिए होंगे. उन्हांेने कहा कि खदानों की संख्या के विश्लेषण से पता चला कि बिजली क्षेत्र के लिए उचित मात्रा मंे कोयला ब्लॉक नहीं हैं. इसलिए 18 अतिरिक्त खदानों को सूची में जोड़ा गया.कोयला सचिव ने कहा कि पहले चरण के तहत जिन 92 कोयला ब्लॉकांे का आवंटन या नीलामी होनी है, उनमें से 57 बिजली क्षेत्र के लिए हैं. शेष खानें इस्पात व सीमंेट जैसे क्षेत्रांे के लिए होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें