35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा ने गुड़गांव में 185 एकड़ जमीन 1,211 करोड़ में बेची

नयी दिल्ली. सहारा समूह ने अपने मुखिया सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए आवश्यक राशि जुटाने हेतु दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव जिले में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा रीयल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया लिमिटेड को 1,211 करोड़ रुपये में बेचा है. एम3एम इंडिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा […]

नयी दिल्ली. सहारा समूह ने अपने मुखिया सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए आवश्यक राशि जुटाने हेतु दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव जिले में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा रीयल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया लिमिटेड को 1,211 करोड़ रुपये में बेचा है. एम3एम इंडिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह 185 एकड़ जमीन गुडगांव जिले के चौमा गांव में है. इस पर 1.2 करोड़ वर्ग फुट में निर्माण किया जा सकता है और इससे करीब 12,000 करोड़ की कमाई की जा सकती है. कंपनी इस जमीन का विकास मिश्रित उपयोग के लिए करेगी. एम3एम इंडिया के निदेशक पंकज बंसल ने यह भी कहा कि यह बेबसी में किया गया सौदा नहीं है बल्कि बाजार मूल्य पर हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी इस राशि का भुगतान छह महीने में किस्तों में करेगी और इसके लिए सहारा समूह को अगली तारीख से चेक जारी किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें