28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह व राजनाथ की आठ चुनावी सभाएं आज

वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चार दिसंबर को कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री शाह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ सिल्ली के जामदुआ मैदान में दिन के दो बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसमें सिल्ली विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया जायेगा. सभा […]

वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चार दिसंबर को कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री शाह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ सिल्ली के जामदुआ मैदान में दिन के दो बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसमें सिल्ली विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया जायेगा. सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी गुरुवार को चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.अमित शाह व अर्जुन मुंडा के कार्यक्रम11.30 बजे बेरमो विधानसभा के करगली फुटबॉल मैदान1.00 बजे ईचागढ़ विधानसभा के लापुंगडीह फुटबॉल मैदान में.2.00 बजे सिल्ली विधानसभा के जामदुआ मैदान3.15 बजे खिजरी विधानसभा के अंचल मैदान ओरमांझी में.राजनाथ सिंह व त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम11.30 बजे सिमरिया विधानसभा के मयूरहंट स्टेडियम.1.00 बजे बरही विधानसभा के महराजगंज चौपारण.2.00 बजे बरकट्ठा विधानसभा के झरबो हाइस्कूल मैदान.3.15 बजे बड़कागांव विधानसभा के थाना मैदान, भुरकुंडा.रामकृपाल यादव, सुशील मोदी व रघुवर दास के कार्यक्रम.11.30 बजे धनवार के बस स्टैंड मैदान में.1.00 बजे कोडरमा विधानसभा के सतगांवा में.2.00 बजे मांडू विधानसभा के घाटो चौक में.3.15 बजे हटिया विधानसभा के शिव मंदिर के समीप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें