35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्टर बन सकते हैं अमेरिका के रक्षा मंत्री

एजेंसियां, वाशिंगटनभारत के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अनूठी पहल शुरू करने के लिए जाने जानेवाले एश्टन कार्टर अमेरिका के रक्षा मंत्री बन सकते हैं. सीएनएन ने बुधवार को यह जानकारी दी. कार्टर ने ओबामा प्रशासन में पेंटागन में विभिन्न पदों पर काम किया है. उप रक्षा मंत्री रहते उन्होंने भारत के […]

एजेंसियां, वाशिंगटनभारत के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अनूठी पहल शुरू करने के लिए जाने जानेवाले एश्टन कार्टर अमेरिका के रक्षा मंत्री बन सकते हैं. सीएनएन ने बुधवार को यह जानकारी दी. कार्टर ने ओबामा प्रशासन में पेंटागन में विभिन्न पदों पर काम किया है. उप रक्षा मंत्री रहते उन्होंने भारत के साथ महत्वपूर्ण रक्षा व्यापार एवं प्रौद्योगिकी पहल (डीटीटीआइ) शुरू करने में अग्रणी भूमिका निभायी.सीएनएन ने कई अज्ञात प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से कहा, ‘किसी अंतिम मिनट की जटिलता को छोड़ कर’ ओबामा, चक हेगल की जगह कार्टर को नामित करनेवाले हैं. निवर्तमान रक्षा मंत्री हेगल ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था.एश्टन कार्टरत्रउच्च तकनीक, हथियारों और सैन्य खर्च के विशेषज्ञत्रपेंटागन की नौकरशाही को अधिक सक्षम बनाने के उद्देश्य के साथ खुद को एक सुधारक के रूप में पेश कर प्रतिष्ठा अर्जित कीत्रहथियार कार्यक्रमों और प्रौद्योगिकी मुद्दों से भलीभांति वाकिफत्रयुद्ध रणनीति देखने का कम अनुभव, सेना में कभी सेवा नहीं कीत्रऑक्सफोर्ड यूनिविर्सटी से सैद्धांतिक भौतिकी में डॉक्टरेट की डिग्री रखनेवाले कार्टर ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान पेंटागन में काम किया और परमाणु हथियार नीतियों को देखा तथा यूक्रेन और अन्य पूर्व सोवियत गणराज्यों से परमाणु हथियार हटाने के प्रयासों में मदद की.त्रहार्वर्ड के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के पूर्व प्रोफेसर कार्टर ने 2009 से 2011 तक पेंटागन के शीर्ष हथियार क्रेता और फिर 2013 तक उप रक्षा मंत्री रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें