35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विस्फोट के तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गये

कोलकाता. कोलकाता की एक अदालत ने मंगलवार को बर्दवान विस्फोट के तीन आरोपियों को पांच दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इनमें म्यांमार का नागरिक खालिद शामिल है. सत्र अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद मुमताज खान ने एनआइए की प्रार्थना पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा. एनआइए ने 28 नवंबर को इन आरोपियों को […]

कोलकाता. कोलकाता की एक अदालत ने मंगलवार को बर्दवान विस्फोट के तीन आरोपियों को पांच दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इनमें म्यांमार का नागरिक खालिद शामिल है. सत्र अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद मुमताज खान ने एनआइए की प्रार्थना पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा. एनआइए ने 28 नवंबर को इन आरोपियों को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया था. खालिद के अलावा अदालत ने हाकिम और बांग्लादेशी नागरिक साजिद को भी उस समय न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जब एनआइए ने कहा कि उसे उनसे हिरासत में और पूछताछ करने की आवश्यकता नहीं है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाये. हाकिम दो अक्तूबर को बर्दवान शहर के खगरागढ एक मकान में दुर्घटनावश हुए विस्फोट में घायल हो गया था. इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी थी. इसने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संबंधों का खुलासा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें