22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके- वोटरों ने बेखौफ किया मतदान

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनात थे जवानफोटो 1- बूथ के छत पर तैनात जवान रनिया. तोरपा विस अंतर्गत रनिया प्रखंड के अधिकांश बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ कोबरा के जवान तैनात थे. कुछ बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था. पक्के मकान वाले बूथों की छत पर हथियारबंद […]

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनात थे जवानफोटो 1- बूथ के छत पर तैनात जवान रनिया. तोरपा विस अंतर्गत रनिया प्रखंड के अधिकांश बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ कोबरा के जवान तैनात थे. कुछ बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था. पक्के मकान वाले बूथों की छत पर हथियारबंद पुलिस के जवान तैनात थे. पर्याप्त संख्या मंे पुलिस बलों की बूथों पर तैनाती देख कर वोटरों का भी उत्साह बढ़ा. वे लोग घरों से बाहर आकर बेखौफ होकर मतदान किये. कई जगहों पर पहली बार वोट देने आये वोटरों को फूल देकर व पहला मतदान करने वाले वोटरों को सम्मानित किया गया. जो चर्चा का विषय रहा. रनिया में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी.——————-रनिया में हुआ 59.3 प्रतिशत मतदानफोटो 2- वोट देने के बाद धूप में बैठा वृद्ध फोटो 3- तांबा बूथ पर कतार में खडे़ लोग. प्रखंड के सभी 36 अतिसंवेदनशील बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. रनिया में कुल मतदाताओं की संख्या 27, 833 है. जिसमें पुरुष 14,141 व महिला 13,692 है. यहां पर कुल 59.3 प्रतिशत मतदान हुआ. जो पिछली बार से दो प्रतिशत कम है. मतदाताओं में वोट को लेकर काफी उत्साह था. आदर्श बूथों पर वोटरों ने काफी उत्साह दिखाया. ठंड के बावजूद लोग सुबह से ही बूथों पर जुटने लग थेे. रनिया प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शेखर कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदान की प्रक्रिया निर्धारित समय पर शुरू हुई. रनिया के बूथ संख्या 133 सोदे व 121 डहू बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदान शुरू करते ही दो घंटे में 300 से अधिक लोगों ने वोट दिया. इधर, मतदान को लेकर कहीं से भी कोइई गड़बड़ी सूचना नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें