संवाददाता, रांची भूतपूर्व सैनिकों ने स्पेशल ऑक्जिलियरी पुलिस (सैप) का अनुबंध समाप्त करने के निर्णय का विरोध किया है. इस विरोध को लेकर महुआ टोली (लालगंज) में झारखंड एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन (जेसवा) की बैठक सेवानिवृत्त कर्नल बीएन दुबे की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूरे राज्य के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित हुए. अध्यक्ष श्री दुबे ने बैठक में कहा कि सैप की अनुबंध की अवधि 31 मई 2015 को समाप्त करने का निर्णय झारखंड सरकार ने लिया है. जेसवा इसका विरोध करता रहेगा और नयी सरकार से अनुबंध बढ़ाने का मांग करेगा. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राम टहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में कांके विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम उपस्थित थे. सांसद ने सैप की समस्या संसद में उठाने की बात जेसवा सदस्यों से कही है. सांसद ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री से व्यक्तिगत रूप से आग्रह कर इस अनुबंध को विस्तारित करायेंगे. अध्यक्ष ने भूतपूर्व सैनिकों के इसीएचएस पॉलिटेक्निक खोलने, 200 बेड का अस्पताल, बच्चों के लिए सरकारी नौकरी व आरक्षण निर्धारित करने के लिए जेसवा द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने की भी जानकारी दी. बैठक में सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर बीएस ओझा, सूबेदार आरएल सिंह, एके झा, एन के तिवारी, एसके सिंह, यूपी राय, कमलेश सिंह, एसआर तिवारी आदि उपस्थित थे. बैठक में वर्तमान सचिव आरएल सिंह ने उत्तरदायित्व से मुक्त करने की बात कही. सर्वसम्मति से सूबेदार एके सिंह को सचिव बनाया गया.
BREAKING NEWS
सैप का अनुबंध समाप्त करने के निर्णय का विरोध (हजारीबाग को भी भेज )
संवाददाता, रांची भूतपूर्व सैनिकों ने स्पेशल ऑक्जिलियरी पुलिस (सैप) का अनुबंध समाप्त करने के निर्णय का विरोध किया है. इस विरोध को लेकर महुआ टोली (लालगंज) में झारखंड एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन (जेसवा) की बैठक सेवानिवृत्त कर्नल बीएन दुबे की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूरे राज्य के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित हुए. अध्यक्ष श्री दुबे ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement