21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवीएम, श्यामली में पुस्तक मेला संपन्न

फोटो : राज कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांचीजवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में दो दिवसीय पुस्तक मेला रविवार को संपन्न हो गया. मेला में 1000 से अधिक लोगों ने मेला का आनंद उठाया. पुस्तक प्रकाशक व विक्रेताओं की मेले में उम्मीद से अधिक किताबें बिकी. विक्रेताओं ने पुस्तकों की खरीद पर छूट भी दी थी. समापन […]

फोटो : राज कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांचीजवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में दो दिवसीय पुस्तक मेला रविवार को संपन्न हो गया. मेला में 1000 से अधिक लोगों ने मेला का आनंद उठाया. पुस्तक प्रकाशक व विक्रेताओं की मेले में उम्मीद से अधिक किताबें बिकी. विक्रेताओं ने पुस्तकों की खरीद पर छूट भी दी थी. समापन कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एके सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को कोर्स के अलावा अन्य पुस्तकें भी पढ़नी चाहिए. इससे उनका बौद्धिक विकास होता है. उनका प्रयास होगा कि हर वर्ष स्कूल परिसर में पुस्तक मेला लगाया जाये. मेला में एस चांद, न्यू किताब घर, लक्ष्मी पब्लिकेशन, न्यू बुक कार्नर, ज्ञान गंगा, ज्ञान भारती, प्राची पब्लिककेशन, भारती भवन के साथ-साथ विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रा आस्था सुनेजा की लिखी किताबों का स्टॉल लगाया गया था. विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपने अभिभावक के साथ पहुंचे थे. इसमें संत जेवियर्स, गुरुनानक स्कूल व डीएवी कपिलदेव के बच्चे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें