ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के 248 बच्चों को मिला मदर टेरेसा मेधा पुरस्कार लाइफ रिपोर्टर @ रांचीशिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. हमेशा लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए. वे रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मदर टेरेसा मेधा पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रही थीं. समारोह में कक्षा प्रेप से लेकर पांच तक के टॉपर के अलावा 90 फीसदी अंक वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया. विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में 1001 और 501 रुपये का चेक दिया गया. उन्होंने कहा कि जो बच्चे पुरस्कृत नहीं हो पाये, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. वे आगे और बेहतर करने का प्रयास करें. विद्यालय के निदेशक डॉ एसबीपी मेहता ने बताया कि विद्यालय की ओर से मेधावी बच्चों को प्रत्येक वर्ष मदर टेरेसा मेधा पुरस्कार दिया जाता है. ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस रश्मि बक्शी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों के बारे में बताया. एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर दीपक सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर कर्नल प्रेम किशोर, उप प्राचार्य एके सिंह, पी हाजरा आदि मौजूद थे. गंगा की सफाई का संदेशबच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. कक्षा चार, पांच व छह के स्टूडेंट्स ने कथक नृत्य के माध्यम से गंगा की सफाई का संदेश दिया. कक्षा तीन, चार व पांच के स्टूडेंट्स ने लघु नाटिका के माध्यम से शांति के महत्व के बारे में बताया. कक्षा दो से छह तक की छात्राओं ने गरबा नृत्य व कक्षा दो व पांच के विद्यार्थियों ने कव्वाली पेश की.
BREAKING NEWS
मेहनत का कोई विकल्प नहीं : शिक्षा सचिव
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के 248 बच्चों को मिला मदर टेरेसा मेधा पुरस्कार लाइफ रिपोर्टर @ रांचीशिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. हमेशा लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए. वे रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मदर टेरेसा मेधा पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रही थीं. समारोह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement