रांची : डोरंडा कॉलेज केंद्र पर यूजीसी द्वारा आयोजित की गयी नेट की परीक्षा पर्याप्त विधि व्यवस्था न होने के कारण रद्द कर दी गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई परीक्षार्थी अव्यवस्था से नाराज थे और प्रश्नपत्र को फाडने लगे. वे कक्ष से भी बाहर निकल आये.वहीं छात्रों का आरोप है कि प्रश्नपत्र पहले से लीक था. परीक्षा रद्द किये जाने से परीक्षार्थी नाराज हो गये और हंगामा करने लगे.
परीक्षार्थी यह मांग कर रहे हैं कि केवल उसी केंद्र की परीक्षा रद्द न की जाये बल्कि रांची के सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाये. अपनी मांगों के समर्थन में परीक्षार्थियों ने डोरंडा कॉलेज के सामने रांची-धुर्वा मार्ग को जाम कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक मार्ग नहीं खुला था.