राज्य निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, दी जानकारी
रांची : राजधानी के एक लाख 24 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं. सबसे अधिक कांके विधानसभा क्षेत्र के 47,350 मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये हैं. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर रंजन ने इसकी जानकारी शनिवार को आयोजित बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को दी.
बैठक में बसपा को छोड़ सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक के बाद सुधीर रंजन ने कहा : बैठक में राजनीतिक दलों को बताया गया कि रांची जिले में 15 जनवरी से लेकर 27 जून 2013 तक कुल एक लाख 24 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं.
सबसे अधिक कांके विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम हटे
कैसे लोगों के नाम हटे
– जो अपने पुराने स्थान से शिफ्ट कर गये हैं
– जिनके बारे में पड़ोसियों ने कोई जानकारी नहीं दी
वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 25 जुलाई को होगा. इस दौरान किसी को आपत्ति है, तो वे फॉर्म-6 के तहत अपना नाम जुड़वा सकते हैं. जिला सभी आपत्तियों की सूची बना कर आयोग को भेजे, ताकि समय से वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो सके.
पीके जाजोरिया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखंड
बिना फोटोवालों के नाम नहीं हटाये गये
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर रंजन ने बताया : वैसे मतदाताओं के नाम नहीं हटाये गये हैं, जिनका फोटो वोटर लिस्ट में नहीं है. ऐसे लोगों की संख्या एक लाख से अधिक है. जिले में मतदाता सूची की दो बार जांच करायी गयी है.