Advertisement
नयी दिल्ली के राजपथ पर निकलेगी झारखंड की झांकी
रांची : इस बार नयी दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस परेड में झारखंड राज्य की झांकी प्रदर्शित होगी. झांकी का थीम है ‘मलूटी का टेराकोटा मंदिर. इसकी जानकारी देते हुए पीआरडीसचिव एमआर मीणा ने बताया कि रक्षा मंत्रलय, भारत सरकार की ओर से इस बाबत मुख्य सचिव को पत्र प्राप्त हुआ है. […]
रांची : इस बार नयी दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस परेड में झारखंड राज्य की झांकी प्रदर्शित होगी. झांकी का थीम है ‘मलूटी का टेराकोटा मंदिर. इसकी जानकारी देते हुए पीआरडीसचिव एमआर मीणा ने बताया कि रक्षा मंत्रलय, भारत सरकार की ओर से इस बाबत मुख्य सचिव को पत्र प्राप्त हुआ है.
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रलय की विशेषज्ञ समिति ने कई स्तरों पर चयन के फलस्वरूप झांकी की स्वीकृति प्रदान की है. इससे मलूटी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी. झांकी निर्माण एवं इसे अंतिम रूप देने के लिए आगामी 25 दिसंबर को विभाग नयी दिल्ली के राष्ट्रीय रंगशाला में रिपोर्ट करेगी.
श्री मीणा ने कहा कि विभाग राज्य की झांकी को शानदार और यादगार बनाने के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करेगा, ताकि देश और दुनिया मलूटी की धरोहर से रु-ब-रु हो सके. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस 2015 के मुख्य समारोह के लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि हैं. झारखंड राज्य की झांकी के साथ 35 सदस्यीय कलाकारों का दल भी झारखंडी अंगनई कला के नृत्य संगीत का जलवा बिखेरेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement