27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्वर्ण जयंती व जम्मूतवी एक्सप्रेस आज विलंब से आयेगी

वरीय संवाददाता रांची :शुक्रवार को राजधानी पहुंचनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन वाया बड़काकाना विलंब से आयेगी.इस ट्रेन को आनंद विहार में साढ़े चार घंटे विलंब से खुलेगी. इस कारण यह ट्रेन शुक्रवार के बजाय शनिवार को प्रात: रांची आने की संभावना है.वहीं जम्मूतवी एक्सप्रेस भी घंटो विलंब से चल रही है.यह ट्रेन भी शुक्रवार […]

वरीय संवाददाता रांची :शुक्रवार को राजधानी पहुंचनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन वाया बड़काकाना विलंब से आयेगी.इस ट्रेन को आनंद विहार में साढ़े चार घंटे विलंब से खुलेगी. इस कारण यह ट्रेन शुक्रवार के बजाय शनिवार को प्रात: रांची आने की संभावना है.वहीं जम्मूतवी एक्सप्रेस भी घंटो विलंब से चल रही है.यह ट्रेन भी शुक्रवार को घंटों विलंब से आयेगी.इस ट्रेन के आने का समय सुबह साढ़े नौ बजे है. वहीं गुरुवार को आनेवाली जम्मूतवी-राउरकेला एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे विलंब से आयीं. इसके अलावा दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे,दुमका-रांची एक्सप्रेस 50 मिनट, भागलपुर-रांची एक्सप्रेस,हावडा-रांची इंटर सिटी एक्स व मौर्य एक्सप्रेस एक-एक घंटे विलंब से आयी. आनंद विहार से रांची आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दस घंटे विलंब से चल रही थी.यह ट्रेन देर रात रांची आयेगी. वहीं रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेन निर्धारित समय से खुली. सिर्फ हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को डेढ घंटे रिशिड्यिूल किया गया था. वर्द्धमान पैसेंजर आज से रांची से ही खुलेगी रांची : हटिया स्टेशन में शुक्रवार से मेगा ब्लॉक लिये जाने के कारण हटिया-वर्द्धमान पैसेंजर व वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर अगले 45 दिनों तक के लिए रांची स्टेशन से ही खुलेगी व आयेगी. यह ट्रेन हटिया व रांची के बीच आने व जाने के क्रम में रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें