रांची: नगर निगम के दुकान को किराये में लेकर उसमें लॉज बनाने व उसे किराये में लगाये जाने को लेकर नगर निगम ने गुरुवार को अपर बाजार के तीन दुकानदारों को नोटिस किया है. यह नोटिस चमरी मिस्त्री, कमलेश साहु व राजकुमार साहु को किया गया है. निगम ने इन तीन दुकानों की जांच की थी जिसमें चमरी मिस्त्री ने अपने दुकान को दारोगा सिंह को दे दिया है. वहीं कमलेश साहु व राजकुमार साहु ने निगम के दुकान के स्वरुप को बदल कर उसे लॉज में तब्दील कर दिया है. नगर निगम ने इसे एग्रीमेंट का उल्लंघन मानते हुए संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है. 88 को दी जायेगी नोटिस: नगर निगम अपर बाजार के सभी बंदोबस्त किये गये दुकानों की जांच करेगा. प्रथम चरण में नगर निगम ने बाजार टांड़ के 88 दुकानों की जांच करवायी थी. जिसमें सभी में विचलन पाया गया है. निगम इन शिकायतों के आलोक में अब इन दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी में है.
किराये पर दुकान लगाने को लेकर तीन को नोटिस (चेक)
रांची: नगर निगम के दुकान को किराये में लेकर उसमें लॉज बनाने व उसे किराये में लगाये जाने को लेकर नगर निगम ने गुरुवार को अपर बाजार के तीन दुकानदारों को नोटिस किया है. यह नोटिस चमरी मिस्त्री, कमलेश साहु व राजकुमार साहु को किया गया है. निगम ने इन तीन दुकानों की जांच की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement