36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया नियंत्रित होगा, तो लोकतंत्र का अस्तित्व नहीं रह सकता

पीसीआइ अध्यक्ष चंद्रमौली कुमार प्रसाद ने कहाएजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय प्रेस परिषद (पीसीआइ) के नये अध्यक्ष चंद्रमौली कुमार प्रसाद ने गुरुवार कहा कि लोकतंत्र में नियंत्रित मीडिया की बजाय गैर जिम्मेदार मीडिया होना ज्यादा बेहतर है. कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है कि लोग इतने बुद्धिमान हैं कि अगर मीडिया गैर जिम्मेदाराना काम करता है, […]

पीसीआइ अध्यक्ष चंद्रमौली कुमार प्रसाद ने कहाएजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय प्रेस परिषद (पीसीआइ) के नये अध्यक्ष चंद्रमौली कुमार प्रसाद ने गुरुवार कहा कि लोकतंत्र में नियंत्रित मीडिया की बजाय गैर जिम्मेदार मीडिया होना ज्यादा बेहतर है. कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है कि लोग इतने बुद्धिमान हैं कि अगर मीडिया गैर जिम्मेदाराना काम करता है, तो वे उसे जज कर सकें, लेकिन अगर मीडिया को नियंत्रित किया जायेगा, तो लोकतंत्र का अस्तित्व नहीं रह सकता. प्रसाद ने पीसीआइ अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद उक्त बातें कही. प्रसाद ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह अपनी निजी राय रख रहे हैं और यह कोई जरूरी नहीं है कि प्रेस परिषद की राय हो, जो हमेशा सामूहिक रूप से फैसले करेगी. कहा, ‘यह एक व्यक्ति की राय है. लोगों को यह समझना चाहिए कि यह (पीसीआइ) एक बहुसदस्यीय निकाय है. मेरी राय परिषद की राय नहीं है.’ कहा कि प्रेस परिषद में बड़ी संख्या में बेहद विद्वान लोग हैं और उनकी राय का बड़ा वजन होना चाहिए. प्रसाद ने जोर देकर कहा, ‘प्रेस की स्वतंत्रता के बिना आप कुछ नहीं जानते. उनका मूल मंत्र प्रेस की स्वतंत्रता होगा. प्रसाद ने पीसीआइ अध्यक्ष के तौर पर न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू का स्थान लिया है. प्रसाद 14 जुलाई, 2014 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और प्रेस परिषद की ओर से नामित व्यक्ति एसएन सिन्हा की सदस्यता वाली समिति द्वारा मनोनीत किये जाने के बाद उन्हें पीसीआइ अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें