रांची: फरजी परमिट की आड़ में डीजल ऑटो (जेएच 01एएन-3675) चलाते हुए एक चालक को ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को सिरमटोली के पास से गिरफ्तार कर लिया.
ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार फरजी परमिट बना कर ऑटो चलाने की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी. पकड़े गये ऑटो चालक को नाम राजू शर्मा है. इस मामले में चालक और मालिक के खिलाफ चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जब्त फरजी परमिट को परिवहन विभाग में जांच के लिए भेजा गया है. इधर, उप परिवहन आयुक्त ने परमिट की जांच कर उसे प्रथम दृष्टया फरजी करार दिया. ट्रैफिक एसपी ने निर्गत परमिट की सीडी परिवहन विभाग से मांगी है.