फोटो…..फोल्डर…..में ……है…..प्रो निशिकांत कुमारप्रोफेसर बीआइटी, मेसराअब तक जितनी भी सरकारें बनी, किसी ने भी जनता के लिए काम नहीं किया है. इसका एकमात्र कारण सरकार के लोगों में काम करने को लेकर उदासीनता और लक्ष्य का अभाव रहा. जब राज्य बना था तब हरेक राज्य के निवासियों में इस बात की खुशी थी, अब हमारा विकास होगा लेकिन परिणाम हमारे सामने है. जहां 14 सालों में 14 जेपीएससी की परीक्षाएं हो जानी चाहिए थी, वहां सिर्फ पांच हुईं. वह भी विवादस्पद. सरकार द्वारा जितनी नियुक्तियां की गयीं, लगभग में कानूनी अड़चन आयी है. नियुक्तियों की यह स्थिति यहां के रोजगार का हाल बताती है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में देखें तो, राज्य का करोड़ों रुपये खर्च कर अस्पताल बना, लेकिन उसे चलाने वाले नहीं हैं. जब शहर में स्वास्थ्य की स्थिति यह है तो सुदूर गांवों में क्या होता होगा? राज्य में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन इस क्षेत्र में किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. किसी भी राज्य के लिए पर्यटन आय का बेहतरीन स्रोत होता है. इससे विदेशी मुद्राएं भी प्राप्त होती हैं. हमारे राज्य में उद्योगों की कमी है. आनेवाली सरकार से उम्मीद है कि यहां उद्योगों को बढ़ावा देगी. विशेष रूप में स्मॉल स्केल इंडस्ट्री पर ध्यान देने की जरूरत है. इससे कम समय में ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है.
BREAKING NEWS
स्माल स्केल इंडस्ट्री को बढ़ावा दे सरकार
फोटो…..फोल्डर…..में ……है…..प्रो निशिकांत कुमारप्रोफेसर बीआइटी, मेसराअब तक जितनी भी सरकारें बनी, किसी ने भी जनता के लिए काम नहीं किया है. इसका एकमात्र कारण सरकार के लोगों में काम करने को लेकर उदासीनता और लक्ष्य का अभाव रहा. जब राज्य बना था तब हरेक राज्य के निवासियों में इस बात की खुशी थी, अब हमारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement