35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला वोट का उमंग ही कुछ और:चंद्रशिखा

फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि:मेदिनीनगर पहला वोट का उमंग ही कुछ और है. वोट डालने के लिए कतार में लगने से लेकर वोट डालने तक गजब का रोमांच अनुभव हो रहा था. उक्त बाते चंद्रशिखा ने कही. रजवाडीह की रहने वाली चंद्रशिखा पहली बार मतदान कर रही थी. मतदान कर बाहर निकलते हुए जब पत्रकारों ने […]

फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि:मेदिनीनगर पहला वोट का उमंग ही कुछ और है. वोट डालने के लिए कतार में लगने से लेकर वोट डालने तक गजब का रोमांच अनुभव हो रहा था. उक्त बाते चंद्रशिखा ने कही. रजवाडीह की रहने वाली चंद्रशिखा पहली बार मतदान कर रही थी. मतदान कर बाहर निकलते हुए जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो वह काफी खुश दिखी.हालात बदलने के लिए वोट दिया है:प्रियंका कुमारीफोटो-सैकत नेट से वोट से ही हालात बदल सकती है. जब तक राजनीतिक रूप से झारखंड मजबूत नहीं होगा, तब तक मजबूती से विकास भी नहीं होगी. पहली बार मतदान करते समय यही बात दिमाग में था. यह कहना है कि रजवाडीह निवासी प्रियंका कुमारी की. प्रियंका पहली बार मतदान कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें