36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी लैंड माइन वाहन ने दो को कुचला, मौत

रांची/ हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के निफ्ट के समीप सोमवार की रात 8.30 बजे एंटी लैंड वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने वाहन में तोड़-फोड़ की और वाहन जलाने का प्रयास किया. लोगों ने चालक पर शराब पी कर वाहन चलाने का आरोप लगाया है. […]

रांची/ हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के निफ्ट के समीप सोमवार की रात 8.30 बजे एंटी लैंड वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने वाहन में तोड़-फोड़ की और वाहन जलाने का प्रयास किया. लोगों ने चालक पर शराब पी कर वाहन चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस के घंटों प्रयास के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

लोगों को कुचलने के बाद भागते हुए रांची खूंटी रोड़ पर एंटी लैंड माइन वाहन पलट गया. वाहन चालक सत्येंद्र सिंह ने वाहन से बाहर निकलने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वाहन में आग लगाने का प्रयास किया. बाद में स्थानीय लोगों ने वाहन में तोड़-फोड़ की. तोड़-फोड़ और हंगामा रात 10 बजे तक होता रहा. इस वजह से चालक वाहन के अंदर ही फंसा रहा. रात के 10 बजे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर चालक को बाहर निकाला. तब आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चालक सत्येंद्र सिंह की पिटाई की. हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने कहा कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है. वह शराब के नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए चालक की मेडिकल जांच करायी जायेगी. डीएसपी ने बताया कि मृत दोनों व्यक्ति हटिया के स्थानीय लोग हैं. शवों को जगन्नाथपुर थाना परिसर में रखा गया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.

एक के बाद एक को कुचलता चला गया

एंटी लैंड माइन वाहन खूंटी थाने का है. गाड़ी लेकर सत्येंद्र सिंह बिरसा चौक से खूंटी की ओर जा रहा था. बिरसा चौक में एक बस को ठोकर मारने के बाद सत्येंद्र सिंह गाड़ी लेकर खूंटी की ओर भागने लगा. निफ्ट के पास उसने एक ठेला चालक को धक्का मारा. इसके बाद फिर उसने साइकिल सवार एक व्यक्ति को धक्का मारा. घटनास्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें