28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिनगर खलारी चर्च में धूमधाम से मना खी्रस्त राजा पर्व, फादर बोले….ओके

फोटो :-प्रभु यीशु ख्रीस्त राजाओं के राजा (हेडिंग)खलारी. शांतिनगर खलारी चर्च में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व व पल्ली दिवस धूमधाम से मनाया गया. मसीही विश्वासियों ने गाजे-बाजे के साथ उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल से चर्च तक शोभायात्रा निकाली. वहां मिस्सा अनुष्ठान से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बच्चों ने ख्रीस्त राजा के प्रतीक स्वरूप पर […]

फोटो :-प्रभु यीशु ख्रीस्त राजाओं के राजा (हेडिंग)खलारी. शांतिनगर खलारी चर्च में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व व पल्ली दिवस धूमधाम से मनाया गया. मसीही विश्वासियों ने गाजे-बाजे के साथ उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल से चर्च तक शोभायात्रा निकाली. वहां मिस्सा अनुष्ठान से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बच्चों ने ख्रीस्त राजा के प्रतीक स्वरूप पर फूल बरसाये. मौके पर अपने संदेश में फादर मनोज कुजूर ने कहा कि प्रभु यीशु ख्रीस्त राजाओं के राजा हैं. प्रभु अपने अनुयायियों को शांति और स्वतंत्रता की दुनिया में ले जाते हैं. कार्यक्रम के अंत में फादर ने मसीही विश्वासियों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का भी आयोजन हुआ. अनुष्ठान में फादर संजय तिर्की, सिस्टर जयंती, सिस्टर सेलेस्टीना, सिस्टर सुपिरियर, मरिलड्डा, सिस्टर तरसीला, सिस्टर सुजाता, ज्ञान कुजूर, बबलू किस्को, अनुरंजन तिग्गा, इनोसेंट कुजूर, ज्योति कुजूर, तेरेसा तिग्गा, अमित टोप्पो, बेंदिक मिंज, प्रशांत तिर्की, एमएफ लुगंन, निकोलेस, जेरोमिना टोप्पो, संगीता खलखो, लुइस कुजूर समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें