रांची: बरियातू थाना क्षेत्र में शनिवार को देसी शराब लदे दो ट्रक पकड़ने के बाद कागजात की जांच की गयी. उत्पाद विभाग की जांच में सब कुछ सही पाये जाने के बाद ट्रकों को छोड़ दिया गया. ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी थी.
बरियातू के हाउसिंग कॉलोनी चौक पर शनिवार को करीब दो बजे दो ट्रकों में देसी शराब (पाउच में भरा) लोड देख बड़गाई के कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बरियातू पुलिस को सूचना दी कि ट्रक में अवैध देसी शराब लदी है. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद ट्रक सहित ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. जहां पुलिस को बताया गया कि वे देसी शराब लेकर चुटुपालू से आ रहे थे. इसे पंडरा स्थित एक गोदाम में अनलोड किया जाना था. इससे संबंधित लाइसेंस भी उनके पास है.
इसके बाद बरियातू थानेदार विनोद कुमार ने लाइसेंस से संबंधित पेपर और शराब की जांच करने के लिए उत्पाद विभाग के अफसरों को बुलाया. जांच के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि जब्त शराब से संबंधित पेपर सही हैं. तब बरियातू पुलिस ने सभी को छोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक चालक ने बरियातू पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस के अनुसार शिकायत में बताया गया कि बड़गाई के कुछ लोगों ने ट्रक रोक कर पहले पांच हजारी रंगदारी की मांग की थी. जब रंगदारी देने से इनकार किया गया, तब उन्हें पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी गयी. इसी वजह से पुलिस को सूचना देकर ट्रक पकड़वाया गया था. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.