35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी सरकार से ही होगा राज्य का विकास

विष्णुगढ़ में आओ हालात बदलें कार्यक्रम पर संगोष्ठी21हैज51में- आओ हालात बदलें संगोष्ठी में उपस्थित लोग.विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ अंतर्गत आठ माइल मोड़ के पास प्रभात खबर का आओ हालात बदलें कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संगोष्ठी हुई. मतदाताओं ने खुल कर अपने विचार को रखा. कहा कि स्थायी सरकार ही झारखंड का पूर्ण […]

विष्णुगढ़ में आओ हालात बदलें कार्यक्रम पर संगोष्ठी21हैज51में- आओ हालात बदलें संगोष्ठी में उपस्थित लोग.विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ अंतर्गत आठ माइल मोड़ के पास प्रभात खबर का आओ हालात बदलें कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संगोष्ठी हुई. मतदाताओं ने खुल कर अपने विचार को रखा. कहा कि स्थायी सरकार ही झारखंड का पूर्ण विकास कर सकती है. मंजित सिंह ने कहा कि गंठबंधन की सरकार से विकास का कार्य संभव नहीं है. स्थायी सरकार बनने से झारखंड का विकास हो सकता है. पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार बनाने पर इन्होंने प्रकाश डाला. बैजनाथ पांडेय ने कहा कि झारखंड बनें 14 साल हो गये पर विकास तेजी से नहीं हुआ. इसकी वजह है गंठबंधन की सरकार. स्थायी सरकार के हम पक्षधर हैं. अंबिका पांडेय ने कहा कि विष्णुगढ़ प्रखंड में सभी जरूरत मंदों को इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन नहीं मिल पा रहा है. वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए स्थायी सरकार जरूरी है जो गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास का कार्य करे. ईश्वर दयाल सिंह ने कहा कि स्थायी सरकार ही झारखंड का संपूर्ण विकास कर सकती है. इसलिए स्थायी सरकार के लिए मतदान करें. गणेश मंडल ने कहा कि स्थायी सरकार होना चाहिए. जो गरीब-गुरबे के बारे में सोचे. छोटेलाल साव ने कहा कि झारखंड बनें 14 साल हो गये लेकिन विष्णुगढ़ प्रखंड में कोई उद्योग धंधे नहीं लग पाये. जिसके कारण यहां के शिक्षित बेरोजगार युवकों का पलायन जारी है. इनके अलावे कई लोगों ने अपने-अपने विचारों को रखा. संगोष्ठी में आनंद कुमार, दिनेश कुमार, जगदीश महतो, सुरेंद्र कुमार सिंह, संतोष मंडल, विजय पांडेय, रघुनाथ घटवार के अलावे कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें