सीटू ने नहीं किया हस्ताक्षरवरीय संवाददाता, रांचीकोल इंडिया में 24 नवंबर की प्रस्तावित हड़ताल टाल दी गयी है. कोयला मंत्रालय द्वारा लाये नये आर्डिनेंस के विरोध में चार यूनियनों (एटक, इंटक, सीटू व एचएमएस) ने एक दिन का हड़ताल करने का निर्णय लिया था. इसी मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली में कोयला मंत्रालय के सचिव के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें सचिव ने आश्वासन दिया एक्ट में जो कॉमर्शियल माइनिंग का प्रावधान है, उसे लागू करने से पहले यूनियनों की राय ली जायेगी. इस मुद्दे पर वह कोयला मंत्री से बात कराने का प्रयास करेंगे. इस पर सीटू को छोड़ सभी दल सहमत हो गये. सीटू के आरपी सिंह ने बताया कि हम लोगों ने इस लिए विरोध किया क्योंकि सरकार एक्ट लागू करना चाहती है. हम एक्ट का विरोध कर रहे हैं. इस कारण समझौते पर हमारी यूनियन ने हस्ताक्षर नहीं किया है. लेकिन, यूनियनों की एकता बनी रहने के लिए आंदोलन के स्वरूप को बदल दिया है. अब 24 नवंबर को पूरे कोल इंडिया में दो घंटे का प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि यूनियनों की एकता जरूरी है. झारखंड में इस आंदोलन के विरोध का स्वरूप क्या हो सकता है? इस पर विचार कर जल्द निर्णय लिया जायेगा. बैठक में यूनियनों की ओर से डीडी रामानंदन, रमेंद्र कुमार, नाथू लाल पांडेय व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
24 की हड़ताल टली, होगा विरोध प्रदर्शन
सीटू ने नहीं किया हस्ताक्षरवरीय संवाददाता, रांचीकोल इंडिया में 24 नवंबर की प्रस्तावित हड़ताल टाल दी गयी है. कोयला मंत्रालय द्वारा लाये नये आर्डिनेंस के विरोध में चार यूनियनों (एटक, इंटक, सीटू व एचएमएस) ने एक दिन का हड़ताल करने का निर्णय लिया था. इसी मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली में कोयला मंत्रालय के सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement