माली में इबोला के मामले अत्यधिक चिंता के विषय एजेंसियां, वॉशिंगटन संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बानकी मून ने कहा है कि अगर हम अपनी प्रतिक्रिया लगातार तेज करते रहते हैं तो हम इबोला का प्रकोप अगले वर्ष के मध्य तक खत्म कर सकते हैं. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर वित्तीय सहायता जारी रखने और विशेष रूप से हेल्थ से जुड़ी स्वयंसेवी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भेजने का आह्वान किया है. मून ने साथ ही चेतावनी भी दी है कि भले ही इबोला का कहर पश्चिमी अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में थोड़ा कम हो रहा हो, लेकिन दूसरे क्षेत्रों में इसका संकट अभी भी है. अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की तुलना में यह संकट ज्यादा बड़ा भी है. बान ने कहा,’माली में इबोला के प्रसार की नयी शृंखला अत्यधिक चिंता का विषय है’. मून ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक मार्गरेट चान को माली भेजा.कोट : इबोला के कहर को खत्म करने की दिशा में दुनिया अभी कोसों दूर है. अफ्रीका में जमीनी स्तर पर इबोला से निपटने के लिए सहायता में भारी बढ़ोतरी की जरूरत है. हमारे सामने लंबी लड़ाई है. माली में फिर से इबोला फैल रहा है. एंथनी बैनबरी, प्रमुख, यूएन मिशन फॉर इबोला इमरजेंसी रिस्पॉन्स
BREAKING NEWS
अगले वर्ष तक खत्म हो जायेगा इबोला: मून
माली में इबोला के मामले अत्यधिक चिंता के विषय एजेंसियां, वॉशिंगटन संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बानकी मून ने कहा है कि अगर हम अपनी प्रतिक्रिया लगातार तेज करते रहते हैं तो हम इबोला का प्रकोप अगले वर्ष के मध्य तक खत्म कर सकते हैं. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर वित्तीय सहायता जारी रखने और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement