बरवाला (हरियाणा). ‘स्वयंभू संत’ रामपाल के किले जैसे सतलोक आश्रम के भीतर हथियारों का बड़ा जखीरा, एक निजी स्वीमिंग पूल, आधुनिक स्वचालित सीढि़यां तथा 24 वातानुकूलित कमरे मिले हैं, जिनमें एक कमरे में मसाज बेड भी मिला है. बुधवार को गिरफ्तार किये गये 63 वर्षीय रामपाल के लिए कूटनाम ‘माउस’ का इस्तेमाल किया जाता था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान हैरान करनेवाले तथ्य सामने आये हैं. तलाश के दौरान पुलिसकर्मियों को कई अलमारियां भी मिलीं. दो अलमारियों से पुलिस को .32 बोर की रिवॉल्वर, .315 बोर की राइफलें और 12 बोर की बंदूकें मिली हैं. अधिकारियों को एसएलआर तथा 303 राइफलों समेत अन्य हथियारों के कारतूस भी मिले हैं. ज्यादातर हथियार दो गुप्त कक्षों में बैगों और अलमारियों में रखे थे. आश्रम के बीच में स्वचालित तरीके से उपर नीचे होनेवाली एक व्यवस्था है, जिसमें रामपाल की कुर्सी मिली है. किले जैसे लगनेवाले आश्रम में ऊंची-ऊंची दीवारें तथा निगरानी करने के लिए मचान हैं, तो निजी कमांडो और सुरक्षाकर्मियों के लिए एक विशेष कक्ष भी है. बड़े क्षेत्र में फैले आश्रम में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गयी थी. आश्रम में मिले वातानुकूलित कमरों की तुलना किसी आलीशान होटल या फॉर्म हाउस से की जा सकती है, जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त बाथरूम भी मिले हैं. आश्रम में स्थित सत्संग हॉल में 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. रामपाल एक बुलेट प्रूफ कांच के केबिन से अनुयायियों को प्रवचन देता था.
रामपाल के आश्रम में हथियारों का जखीर, आलीशान सुख सुविधाएं
बरवाला (हरियाणा). ‘स्वयंभू संत’ रामपाल के किले जैसे सतलोक आश्रम के भीतर हथियारों का बड़ा जखीरा, एक निजी स्वीमिंग पूल, आधुनिक स्वचालित सीढि़यां तथा 24 वातानुकूलित कमरे मिले हैं, जिनमें एक कमरे में मसाज बेड भी मिला है. बुधवार को गिरफ्तार किये गये 63 वर्षीय रामपाल के लिए कूटनाम ‘माउस’ का इस्तेमाल किया जाता था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement