27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे का उत्तर पश्चिम मंडल की सुपरफास्ट कमाई

एजेंसियां, जयपुरउत्तर पश्चिम रेलवे मंडल में विद्युतीकरण, आमान परिवर्तन और रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाने का काम प्रगति पर है. साथ ही, यात्री और माल भाड़े में भी पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले वृद्घि दर्ज की गयी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बजट में की गयी घोषणा के तहत […]

एजेंसियां, जयपुरउत्तर पश्चिम रेलवे मंडल में विद्युतीकरण, आमान परिवर्तन और रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाने का काम प्रगति पर है. साथ ही, यात्री और माल भाड़े में भी पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले वृद्घि दर्ज की गयी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बजट में की गयी घोषणा के तहत अलवर-रेवाड़ी के मध्य 82 किलोमीटर पर विद्युतीकरण और 69.2 किलोमीटर रेवाड़ी-मनेरा रेल लाइन के दोहरीकरण के साथ साथ विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि पालनपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा-जयपुर-बांदीकुई-अलवर मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य शीध्र पूरा कर लिया जायेगा.उन्होंने बताया कि राजस्थान में 31 रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए चिह्नित किया गया था, उनमें से 26 स्टेशनों पर कार्य पूरा कर लिया गया है. लाडनूं रेलवे स्टेशन पर कार्य प्रगति पर है, जबकि चार रेलवे स्टेशनों रींगस, भादरा, नोहर और सरदार शहर स्टेशनों पर छोटी लाइन से बड़ी लाइन आमान परिवर्तन का कार्य शीघ्र पूरा हो जायेगा.अधिकारी के अनुसार दौसा, लालगढ़, सिरसा, कोसली, भिवानी, अलवर, रतनगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, नोखा, जयपुर, छोटीकाटी, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, बालोतरा, सूजानगढ़, चूरु, सादुलपुर, राजगढ़, खैरथल, अनूपगढ़, लूणकरणसर, आबू रोड और रायसिंह नगर रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें