एजेंसियां, बांदीपुरा (जम्मू-कश्मीर)भाजपा पर जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों को राहत मुहैया कराने को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किये, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कदम नहीं उठाये. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार उस्मान माजिद के लिए प्रचार करने यहां आयीं सोनिया ने कहा कि चुनाव ऐसे समय हो रहे हैं, जब कश्मीर की जनता बाढ़ से हुई बरबादी से अभी तक उबरी नहीं है. राजनीति के बारे में बात करना अच्छा नहीं लगता, लेकिन राहत एवं पुनर्वास कार्य बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा है. संप्रग सरकार ने 2005 में नियंत्रण रेखा खासकर बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में आये भूकंप के पीडि़तों को राहत मुहैया कराने के लिए पूरा प्रयास किया. अब जब (केंद्र में) भाजपा सरकार है, तो क्या हो गया है? ऐसा लगता है कि उनकी रुचि नहीं है. भाजपा के नेता आये और उन्होंने बड़े-बड़े वादे किये, लेकिन कुछ नहीं दिया. यहां तक कि राज्य (सरकार) ने जो मांगा वह भी नहीं दिया गया.
BREAKING NEWS
राहत कार्यों पर राजनीति कर रही भाजपा : सोनिया
एजेंसियां, बांदीपुरा (जम्मू-कश्मीर)भाजपा पर जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों को राहत मुहैया कराने को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किये, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कदम नहीं उठाये. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार उस्मान माजिद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement