रांची: झारखंड में दो वर्षों से अस्थाई परिसर में चल रहे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, रांची के लिए राज्य सरकार ने भूमि तलाश ली है और उसे यह आवंटित करने के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक होगी.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को आईआईएम रांची को नई भूमि आवंटित करने के लिए राज्यपाल सैयद अहमद की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में सहमति बन गयी. इस बारे में अंतिम फैसला लेकर भूमि आईआईएम को आवंटित करने के लिए बुधवार को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां आईआईएम के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है.
इस संबन्ध में आज हुई बैठक में राज्यपाल के साथ उनके सलाहकार द्वय मधुकर गुप्ता और आनंद शंकर एवं मुख्य सचिव आर एस शर्मा भी उपस्थित थे.