35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूंजीपतियों की नजर झारखंड की संपदा पर

तसवीर: 21 तांतनगर- 3 पार्टी में शामिल हुईतसवीर: 21 तांतनगर-2 संबोधित करते हेमंत सोरेन तसवीर: 21 तांतनगर-4 उपस्थित तांतनगर के चुनावी सभा में बोले सीएम हेमंत सीएनटी एक्ट आदिवासियों की संस्कृति का रक्षा कवच प्रतिनिधि, तांतनगरदेश भर के पूंजीपतियों की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर लगी हुई है. एकमात्र सीएनटी एक्ट ही है, जिसके […]

तसवीर: 21 तांतनगर- 3 पार्टी में शामिल हुईतसवीर: 21 तांतनगर-2 संबोधित करते हेमंत सोरेन तसवीर: 21 तांतनगर-4 उपस्थित तांतनगर के चुनावी सभा में बोले सीएम हेमंत सीएनटी एक्ट आदिवासियों की संस्कृति का रक्षा कवच प्रतिनिधि, तांतनगरदेश भर के पूंजीपतियों की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर लगी हुई है. एकमात्र सीएनटी एक्ट ही है, जिसके कारण पूंजीपति खनिज संपदा को लूट नहीं पा रहे हैं. सीएनटी एक्ट आदिवासियों की सामाजिक व संस्कृति का रक्षा कवच है. सीएनटी एक्ट नहीं होता, तो आदिवासियों की जल,जंगल व जमीन खत्म हो चुके होते. विनाशकारी कुजू डैम निर्माण को बंद करने के लिए सरकार ने कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन तब तक आचार संहिता लागू हो गयी. गुरुवार को तांतनगर के हाट बाजार मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन उक्त बातें बोल रहे थे. मझगांव विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति को जीत दिलाने की अपील करते हुए हेमंत सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के योगदान को भी याद दिलाया. हेमंत ने कहा: जमीन के बदले पैसे से आदिवासियों का गुजारा नहीं हो सकता है. हेमंत ने कहा: 14 माह चली सरकार के खाते में कई उपलब्धियां रही हैं. सभा में झामुमो के मंझगांव प्रत्याशी निरल पूर्ति ने भी संबोधित किया. मौके पर शैलेंद्र पूर्ति, हिरोमोरा पूर्ति, लाल मोहन बिरुली, सिद्धेश्वर करवा, बाबूराम कारवा व राजकुमार करवा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें