फोटो..लाइफ फोल्डर…में है…रेखा सिंहगेस्ट फैकल्टीलोक प्रशासन विभागपीजी डिपार्टमेंट, रांची विवि14 सालों में जितनी भी सरकारें बनी, उन्हें हम घोषणावीर ही कह सकते हैं. उनके द्वारा एक भी ऐसे कार्यक्रम नहीं बनाये गये, जो राज्य के डेवलपमेंट को दिखा पाता हो. राज्य के विकास की गति की धीमी होने की वजह सरकारों का अस्थिर होना ही है. गंठबंधन सरकार की अहम परेशानी ही यही होती है कि वह चाहते हुए भी खुल कर काम नहीं कर पाती है. ऐसा नहीं है कि राज्य ने विकास नहीं किया है, लेकिन कई प्रमुख क्षेत्र ऐसे हैं जहां हर हाल में काम करने की जरूरत है. यहां के युवाओं में काफी प्रतिभा है. अब राज्य के युवा सिविल सर्विसेस में अपनी पहुंच दिखा रहे हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग में अच्छे रैंक के साथ अपनी पहचान बना रहे हैं. लेकिन 14 सालों में एक भी सरकार ने नहीं सोचा कि राज्य में अच्छे मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायें. सैकड़ों कंपनियों के साथ एमओयू किये गये, लेकिन धरातल पर प्रोजेक्ट्स दिखायी नहीं दे रहे हैं. जो प्रोजेक्ट शुरू भी हुए वे पूरे नहीं हुए हैं. अब एक बार फिर सरकार बनने वाली है. आनेवाली सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह काम करने के लिए बने. सिर्फ घोषणाएं न करे. युवाओं के लिए मौके लाये. शिक्षित बेरोजगारों की बढ़ती संख्या में कमी लाने की दिशा में काम करे.
BREAKING NEWS
इसबार काम करने वाली सरकार बने
फोटो..लाइफ फोल्डर…में है…रेखा सिंहगेस्ट फैकल्टीलोक प्रशासन विभागपीजी डिपार्टमेंट, रांची विवि14 सालों में जितनी भी सरकारें बनी, उन्हें हम घोषणावीर ही कह सकते हैं. उनके द्वारा एक भी ऐसे कार्यक्रम नहीं बनाये गये, जो राज्य के डेवलपमेंट को दिखा पाता हो. राज्य के विकास की गति की धीमी होने की वजह सरकारों का अस्थिर होना ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement