36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठिन परिश्रम है मूलमंत्र

दीपक कुमारमेरा आरआरबी में पीओ के रूप में अंतिम रूप से चयन किया गया है. रांची कॉलेज से स्नातक करने के साथ ही मैंने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. बैंकिंग को अपना लक्ष्य बनाया. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से कहना चाहूंगा कि सबसे पहले लक्ष्य तय करें. फिर उसके अनुरूप […]

दीपक कुमारमेरा आरआरबी में पीओ के रूप में अंतिम रूप से चयन किया गया है. रांची कॉलेज से स्नातक करने के साथ ही मैंने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. बैंकिंग को अपना लक्ष्य बनाया. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से कहना चाहूंगा कि सबसे पहले लक्ष्य तय करें. फिर उसके अनुरूप तैयारी करें. आमतौर छात्र ऐसा मानते हैं कि लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं का सिलेबस एक जैसा होता है, लेकिन ऐसा नहीं हैं. विषय एक होते हैं, लेकिन सवालों का पैटर्न अलग होता है. इसको समझने की जरूरत है. इसके बाद आपकी ईमानदारी, कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास आपको सफलता दिलाने में मदद करती है. आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसके कांसेप्ट पर अच्छी पकड़ बनायें. समसामयिकी पर पकड़ रखें. अखबार पढ़ें. अच्छे मार्गदर्शक के संपर्क में रहना आवश्यक होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें