दर्जनों नेता कार्यकर्ता पिछले 15 दिनों से झारखंड में कर रहे कैंपकेंद्रीय नेताओं की चुनावी सभाओं की हो रही है मॉनिटरिंगवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूरी टीम जुटी हुई है. यहां दिल्ली से लेकर राजस्थान के नेता और कार्यकर्ता पिछले 15 दिनों से कैंप कर रहे हैं. भाजपा के चुनावी प्रबंधन की कमान दिल्ली की टीम ने संभाल रखी है. टीम के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेताओं के साथ प्रदेश के नेताओं की चुनावी सभाओं का कार्यक्रम तय करने से लेकर मॉनिटरिंग का काम देख रहे हैं. प्रदेश कार्यालय में हाइटेक वार रूम बनाया गया है. इसमें 16 कंप्यूटर लगाये गये हैं. आइटी के माहिर युवा यहां से प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी प्रकार की चुनावी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. टीम की मॉनिटरिंग मनीष तिवारी कर रहे हैं. टीम के सदस्य कार्यक्रम तय कर प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंप रहे हैं. सारा काम व्यवस्थित ढंग से हो रहा है. इसके अलावा प्रत्याशियों के नामांकन से चुनाव प्रचार तक का भी हिसाब रखा जा रहा है. किस प्रत्याशी के क्षेत्र में किस नेता का कार्यक्रम होगा, इस पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिये जा रहे हैं. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक सूचना पहुंचाने के लिए वाट्स एप, एसएमएस, मेल, ट्वीटर का सहारा लिया जाता है.प्रवासी और पूर्णकालीक कार्यकर्ताओं से ली जा रही है फीडबैकपहले चरण के चुनाव से पहले दूसरे राज्यों से आये भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं. इन्हें पलामू प्रमंडल के साथ-साथ लोहरदगा और गुमला में चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके अलावा भाजपा के पूर्णकालीक कार्यकर्ता पिछले एक माह से विधानसभा क्षेत्रों में जमे हुए हैं. प्रदेश कार्यालय में बैठे टीम के सदस्य इनसे लगातार संपर्क में रह कर फीडबैक ले रहे हैं. इसके बाद इसकी जानकारी प्रत्याशी और प्रदेश के प्रमुख नेताओं को दी जा रही है.
BREAKING NEWS
दिल्ली की टीम संभाल रही भाजपा का चुनावी प्रबंधन
दर्जनों नेता कार्यकर्ता पिछले 15 दिनों से झारखंड में कर रहे कैंपकेंद्रीय नेताओं की चुनावी सभाओं की हो रही है मॉनिटरिंगवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूरी टीम जुटी हुई है. यहां दिल्ली से लेकर राजस्थान के नेता और कार्यकर्ता पिछले 15 दिनों से कैंप कर रहे हैं. भाजपा के चुनावी प्रबंधन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement