30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर कनेक्शन का काम जायेगा निजी हाथों में(संशोधित खबर)

जुस्को के अधिकारियों के साथ निगम सीइओ ने की बैठकरांची: राजधानी के हर घर को पानी कनेक्शन देने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है. निगम सीइओ के अहमदाबाद दौरे से लौटने के बाद ही निगम सीइओ ने इस पर कदम उठाया है. अहमदाबाद के सेमिनार में जुस्को द्वारा दिखाये गये प्रेजेंटेशन से […]

जुस्को के अधिकारियों के साथ निगम सीइओ ने की बैठकरांची: राजधानी के हर घर को पानी कनेक्शन देने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है. निगम सीइओ के अहमदाबाद दौरे से लौटने के बाद ही निगम सीइओ ने इस पर कदम उठाया है. अहमदाबाद के सेमिनार में जुस्को द्वारा दिखाये गये प्रेजेंटेशन से खुश होकर निगम सीइओ ने बुधवार को जुस्को के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जुस्को के पदाधिकारियों ने निगम सीइओ को बताया कि जुस्को द्वारा मैसूर नगर निगम में वाटर सप्लाइ सिस्टम को दुरुस्त किया गया है. वाटर कनेक्शन के माध्यम से मैसूर नगर निगम की कमाई में वृद्धि हुई. बैठक के पश्चात सीइओ ने कहा कि राजधानी के हजारों घरों में अब तक पानी का कनेक्शन नहीं पहुंचा है. हमारा प्रयास है कि इस योजना को कैसे जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाये. ऐसे होती है मैसूर नगर निगम में जलापूर्ति : कर्नाटक में है मैसूर नगर निगम आबादी आठ लाख 87 हजार 446 हर घर में 24 घंटे सातों दिन पेयजल की सप्लाइ हर घर से शत प्रतिशत टैक्स कलेक्शन करती है जुस्को किसी भी प्रकार के शिकायत का निवारण मात्र कुछ घंटों में होता है. राशि ऐसे होती है खर्च: मैसूर नगर निगम में हर वार्ड से वाटर कनेक्शन के रूप में प्राप्त राशि को उसी वार्ड के विकास कार्यों में खर्च किया जाता है. हर घर में 24 घंटे सातों दिन वाटर सप्लाइ किये जाने से वहां के लोगों को न तो घर में चापाकल लगाना पड़ता है, न ही लोग बोरिंग कराते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें