क्यों नहीं बनता ये चुनावी मुद्दाचतरा में 24 घंटे में दो से पांच घंटे ही मिल रही है बिजलीदुमका में 12 से 14 घंटे नहीं रहती बिजलीरांची और जमशेदपुर छोड़, हर जिले में औसतन 12 से 15 घंटे ही मिल रही है बिजलीडीवीसी कमांड एरिया में हर दिन छह से आठ घंटे बिजली की कटौतीडीवीसी कमांड एरिया में 687 की जगह 463 मेगावाट बिजली उपलब्धअन्य इलाकों में 1100 की जगह 933 मेगावाट ही मिल रही है बिजलीवरीय संवाददातारांची : राज्य भर में बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर है. रांची और जमशेदपुर में किसी प्रकार बिजली की सामान्य आपूर्ति की जा रही है, पर राज्य के 22 जिलों में औसतन 15 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. स्थिति यह है कि 22 जिलों में कहीं भी फुल लोड आपूर्ति नहीं की जाती. जबकि बिजली कंपनी दावा करती है कि सभी जगह फुल लोड आपूर्ति की जा रही है. बिजली वितरण कंपनी के आकंड़ों को देखें, तो केवल रांची और जमशेदपुर में ही मांग के अनुरूप आपूर्ति हो रही है. शेष जगहों पर कम बिजली की आपूर्ति की जा रही है. नहीं बनता चुनावी मुद्दाजब भी चुनाव होते हैं, प्राय: हर दल के लोग अपने घोषणा पत्र में अबाधित बिजली आपूर्ति का वादा करते हैं. सरकार बनते ही इस वादे को दरकिनार कर दिया जाता है. झारखंड में आज भी बिजली वितरण की वही स्थिति है, जो 14 वर्ष पहले थी, जबकि दिनों दिन बिजली की मांग बढ़ती जा रही है. मांग अधिक, उत्पादन कमडीवीसी कमांड एरिया समेत झारखंड में कुल 1800 मेगावाट बिजली की जरूरत है. पर झारखंड सरकार की अपनी उत्पादन इकाई की क्षमता कुल 650 मेगावाट की ही है. यानी 950 मेगावाट बिजली डीवीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी व अन्य निजी कंपनियों से खरीद कर आपूर्ति की जाती है. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद से अब तक राज्य सरकार ने एक भी नया पावर प्लांट नहीं लगाया है. केवल निजी कंपनी टाटा पावर व आधुनिक पावर द्वारा दो पावर प्लांट लगाये गये हैं. चतरा में 22 घंटे तक गुल रहती है बिजली16 नवंबर को चतरा जिले में 24 घंटे में केवल दो घंटे बिजली की आपूर्ति की गयी. यानी 22 घंटे बिजली गुल रही. 17 नवंबर को चतरा में 17.35 घंटे तक बिजली कटी रही. 18 नवंबर को भी चतरा में 17 घंटे तक बिजली गुल रही. बताया गया कि डीवीसी द्वारा लोड शेडिंग की जा रही है. डीवीसी कमांड एरिया में घंटों कटौतीडीवीसी के कमांड एरिया में कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले आते हैं. इन जिलों में हर दिन पांच से 18 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है. राज्य की बिजली कंपनी डीवीसी पर इसका दोष मढ़ती है, जबकि डीवीसी का कहना है कि जब तक बिजली कंपनी बकाये का भुगतान नहीं करती, तब तक कटौती जारी रहेगी. संताल-परगना में भी जारी है लोड शेडिंगसंताल-परगना में भी बिजली की लोड शेडिंग जारी है. दुमका में दो से नौ घंटे तक लोड शेडिंग हो रही है. वहीं जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ में भी दो से छह घंटे तक लोड शेडिंग की जा रही है. पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले में सबसे अधिक 10 से 12 घंटे की शेडिंग हो रही है. डालटेनगंज और लातेहार में अपेक्षाकृत कम शेडिंग हो रही है. क्या कहते हैं बिजली वितरण कंपनी के अधिकारीचतरा में बिजली नहीं रहने की सबसे बड़ी वजह ग्रिड का नहीं बनना है. ग्रिड निर्माण का काम चल रहा है. अभी वहां इतनी क्षमता नहीं है कि पूरी बिजली की आपूर्ति की जा सके. डीवीसी कमांड एरिया में डीवीसी द्वारा लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. डीवीसी के बकाये का भुगतान नहीं हो सका है. संताल-परगना में एनटीपीसी से कम बिजली मिलने की वजह से कटौती करनी पड़ती है. दूसरी वजह इस इलाके में भी ग्रिड की कमी है. सच कहा जाय तो अभी हम पूरी तरह सभी जगह 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने में सक्षम नहीं है. अशोक कुमारमुख्य अभियंता आपूर्ति एवं वितरणझारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेडक्या है उत्पादन की स्थितिपीटीपीएस: 120 मेगावाटतेनुघाट : 341 मेगावाटकैप्टिव पावर: 75 मेगावाटझारखंड का कुल उत्पादन: 536 मेगावाटसेंट्रल पुल: 275 मेगावाटआधुनिक पावर : 122 मेगावाटकुल बिजली की उपलब्धता : 933 मेगावाटमांग: 1100 मेगावाटकमी : 167 मेगावाटडीवीसी कमांड एरिया में कुल मांग-687 मेगावाटआपूर्ति : 483 मेगावाटकमी : 204 मेगावाटक्या है बिजली की स्थितिऔसतनजिलामांग(मेगावाट)आपूर्तिशेडिंग(घंटे)रांची2402401.00खूंटी17162.24गुमला25211.50लोहरदगा24204.00सिमडेगा23195.05जमशेदपुर1571571.25चाईबासा76604.35सरायकेला-खरसावां75562.30हजारीबाग175756.00रामगढ़1501355.00गिरिडीह56306.00कोडरमा48303.35चतरा20517.05धनबाद1831625.00बोकारो55266.30दुमका45109.00जामताड़ा40211.00देवघर75353.20गोड्डा55235.30साहेबगंज37123.00पाकुड़44165.00डालटेनगंज80651.25गढ़वा361812लातेहार25201.00
BREAKING NEWS
बिजली संकट से परेशान राज्यवासी
क्यों नहीं बनता ये चुनावी मुद्दाचतरा में 24 घंटे में दो से पांच घंटे ही मिल रही है बिजलीदुमका में 12 से 14 घंटे नहीं रहती बिजलीरांची और जमशेदपुर छोड़, हर जिले में औसतन 12 से 15 घंटे ही मिल रही है बिजलीडीवीसी कमांड एरिया में हर दिन छह से आठ घंटे बिजली की कटौतीडीवीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement