35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स में गिरावट

मुंबई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को लगातार तीसरे दिन अपने नये सर्वकालिक उच्च स्तर 28,294.01 अंक को छूने के बाद अंतिम घंटे मंे धातु, बिजली तथा तेल एवं गैस शेयरांे मंे बिकवाली से 130 अंक टूटकर 28,032.85 अंक पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार मंे नयी ऊंचाई कायम […]

मुंबई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को लगातार तीसरे दिन अपने नये सर्वकालिक उच्च स्तर 28,294.01 अंक को छूने के बाद अंतिम घंटे मंे धातु, बिजली तथा तेल एवं गैस शेयरांे मंे बिकवाली से 130 अंक टूटकर 28,032.85 अंक पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार मंे नयी ऊंचाई कायम की. इस रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी कोषांे की ओर से बिकवाली बढ़ गयी जिससे यह नीचे आ गया. कारोबार के दौराय यह एक समय 27,963.51 अंक तक आ गया था. अंत मंे सेंसेक्स 130.44 अंक या 0.46 प्रतिशत के नुकसान से 28,032.85 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को यह सर्वकालिक 28,282.85 अंक पहुंच गया था, लेकिन अंत मंे यह 14.59 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचंेज का निफ्टी 8,455.65 अंक के नये रिकार्ड को छूने के बाद अंत मंे 43.60 अंक या 0.52 प्रतिशत के नुकसान से 8,382.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,360.50 अंक के निचले स्तर तक गया. सेंसेक्स व निफ्टी के जिन बड़ी कंपनियांे के शेयरांे मंे नुकसान दर्ज हुआ उनमंे टाटा स्टील, सेसा स्टरलाइट, गेल, भेल, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, सनफार्मा, ओएनजीसी, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज व एसबीआइ शामिल हैं. कारोबारियांे ने कहा कि मुनाफावसूली के अलावा फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के मिनट्स जारी होने से पहले वैश्विक बाजारांे के मिले-जुले रुख से भारतीय शेयरांे मंे गिरावट आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें