35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना की कीमतें सुधरी, चांदी में गिरावट

एजेंसियां, नयी दिल्लीवैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और स्थानीय स्तर पर शादी-विवाह के मौसम की मांग के समर्थन से दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 40 रुपये के सुधार के साथ 26,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, चांदी बिकवाली के दबाव में रही और 685 रुपये की गिरावट के […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीवैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और स्थानीय स्तर पर शादी-विवाह के मौसम की मांग के समर्थन से दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 40 रुपये के सुधार के साथ 26,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, चांदी बिकवाली के दबाव में रही और 685 रुपये की गिरावट के साथ 35,815 रुपये प्रति किग्रा पर आ गयी. बाजार सूत्रों ने कहा कि शादी विवाह के मौसम की मांग और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की ओर से लिवाली के हल्के जोर से कारोबार की धारणा में सुधार हुआ. डॉलर के कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है. इससे वैश्विक बाजार में सोने के प्रति धारणा मजबूत हुई है. घरेलू बाजार में कीमतों की दिशा निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोना 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,193.45 डॉलर प्रति औंस हो गया.दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 40-40 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 26,800 रुपये और 26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये. सोमवार को इनमें 90 रुपये की गिरावट आयी थी. सीमित सौदों के बीच गिन्नी का भाव 23,800 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्व स्तर पर बना रहा. दूसरी ओर चांदी तैयार का भाव 685 रुपये की गिरावट के साथ 35,815 रुपये प्रति किग्रा रह गया. साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 95 रुपये की तेजी के साथ 36,250 रुपये प्रति किग्रा हो गये. इस बीच चांदी सिक्का का लिवाली का भाव 60,000 रुपये और बिकवाली का भाव 61,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें