ब्यूरो, लखनऊउत्तरप्रदेश विधानसभा में गौवध के मुद्दे पर राज्य सरकार की कथित असंवेदनशीलता और विभागीय मंत्री के ‘आपत्तिजनक’ आरोप के विरोध में भाजपा सदस्यों ने मंगलवार को दिन भर हंगामा किया. इसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच कार्य सूची के अनुरूप निर्धारित विधायी कार्यों को निबटाने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी. प्रश्न काल के दौरान भाजपा के सतीश महाना ने यह मुद्दा उठाय. उन्होंने आरोप लगाया कि गौवध और अन्य पशुओं के वध से निबटने के मामले में राज्य सरकार असंवेदनशील है. महाना के प्रश्न का उत्तर देते हुए पशुधन मंत्री राजकिशोर सिंह ने आरोप लगाया कि गिरोह के बारे में भाजपा सदस्य जिस प्रकार बता रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि यह उनका (भाजपा का) ही गिरोह है, जो पशु वध में शामिल है. कहा कि अवैध पशु वध को लेकर उनकी सरकार गंभीर है. पिछले कुछ माह में 2032 प्राथमिकियां दर्ज की गयीं, 3512 लोग नामजद हुए और 22514 पशुओं को बचाया गया. कहा कि वधशाला का लाइसेंस केंद्र सरकार देती है. केंद्र में आपका (भाजपा का) प्रधानमंत्री है. यदि वह वधशालाओं को बंद करने का आदेश जारी करते हैं, तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि राज्य में उस आदेश का पालन किया जायेगा. इस पर संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि देश से गोश्त के निर्यात पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए. आप (भाजपा) पिंक रिवोल्यूशन की बात करते हैं. देश के बाहर गोश्त का निर्यात अब तक प्रतिबंधित क्यों नहीं किया गया. आप निर्यात बंद करें, वध शालाएं अपने आप बंद हो जायेंगी.
BREAKING NEWS
गौवध पर भाजपा का हंगामा : विस स्थगित
ब्यूरो, लखनऊउत्तरप्रदेश विधानसभा में गौवध के मुद्दे पर राज्य सरकार की कथित असंवेदनशीलता और विभागीय मंत्री के ‘आपत्तिजनक’ आरोप के विरोध में भाजपा सदस्यों ने मंगलवार को दिन भर हंगामा किया. इसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच कार्य सूची के अनुरूप निर्धारित विधायी कार्यों को निबटाने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement