फरीदाबाद. महिलाओं और बच्चियों के यौन शोषण के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के लिए चलायी जा रही हरियाणा सरकार की मुहिम के तहत फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त आयुक्त भारती अरोड़ा ने मंगलवार को यहां एक अभियान की शुरुआत की.जिले के सराय क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पांच हजार छात्रों की उपिस्थति में भारती अरोड़ा ने स्कूली छात्राओं और छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि इस बारे में कानून में बड़े बदलाव किये गये हैं. महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़, उनका पीछा करने, घूरने तथा ऐसे ही अन्य मामलों में अब कड़ी सजा का प्रावघान है.यौन शोषण मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसी ज्यादातर घटनाएं नजदीकी रिश्तेदारों या मिलने वालों के द्वारा अंजाम दी जाती हैं. उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वो ऐसे किसी भी शोषण को बर्दाश्त न करें और ऐसा होने पर पुलिस से शिकायत करें, उनकी शिकायत पर जरूर कार्रवायी होगी. संयुक्त आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर मामलों में लड़कियां इस बारे में माता-पिता को बताने से डरती हैं, ऐसी स्थिति में वो अपनी स्कूल की टीचर को भी बता सकती हैं, उनके माध्यम से आयी शिकायत पर भी पुलिस तुरंत कार्यवायी करेगी.
BREAKING NEWS
महिला यौन उत्पीड़न के खिलाफ मुहिम
फरीदाबाद. महिलाओं और बच्चियों के यौन शोषण के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के लिए चलायी जा रही हरियाणा सरकार की मुहिम के तहत फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त आयुक्त भारती अरोड़ा ने मंगलवार को यहां एक अभियान की शुरुआत की.जिले के सराय क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पांच हजार छात्रों की उपिस्थति में भारती अरोड़ा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement