रांची: सरकुलर रोड स्थित सीटी डीएसपी आवास के समीप शनिवार की रात आठ युवकों ने जामताड़ा के बीडीओ राज महेश्वरम की पिटाई कर दी और उनके गले से सोने की चेन समेत 11 हजार रुपये लूट लिये. इस मामले को लेकर बीडीओ ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने सभी आठ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से बोलेरो (जेएच-01एएच-1517) व बाइक (जेएच- 01-एक्स-8737) जब्त किये गये हैं.
क्या था मामला : बीडीओ राज महेश्वरम बूटी मोड़ होते हुए न्यू नगड़ा टोली स्थित आवास की ओर कार से जा रहे थे. इसी दौरान डॉ केके सिन्हा की क्लिनिक के समीप कार से किसी को हल्की ठोकर लग गयी. उसके बाद बीडीओ व कार चालक न्यू नगड़ा टोली स्थित आवास पहुंचे. वहां जिला भू-अजर्न पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी उनका इंतजार कर रहे थे.
कार छोड़ बीडीओ अनवर के साथ सीटी डीएसपी आवास के समीप आये और कहीं जाने के लिए ऑटो का इंतजार करने लगे. उसी समय पीछे से दो बाइक सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और वहां उनके साथ गाली गालौज करने लगे. बाद में युवकों ने फोन कर अन्य युवकों को भी बुलाया और उनके साथ मारपीट की. बाद में सभी लोग बोलेरो से पहुंचे थे और लाठी-डंडे से लैस थे. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी व लालपुर पुलिस वहां पहुंची सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया.