रांची: तुपुदाना पुलिस ने प्रकाश कच्छप नामक युवक के अपहरण के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नाइन एमएम के तीन पिस्टल समेत एक कट्टा, पांच गोली और सात मोबाइल जब्त किये गये हैं. एसएसपी साकेत कुमार सिह ने बताया कि तुपुदाना के सोहा गांव से प्रकाश कच्छप का अपहरण हुआ था.
उसे एयरपोर्ट विस्तारीकरण के क्रम में जमीन के एवज में 60 लाख रुपया मिला था. उसी लालच में उसका अपहरण किया गया था. बाद में उन्हें गुमला से छुड़ाया गया था. रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर तुपुदाना के देवगाईं के रास्ते में रिचुबुरू जंगल के पास से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
उनकी निशानदेही पर तुपुदाना के देवगाई निवासी सुलेमान होरो उर्फ चिंटू, निरंजन होरो उर्फ निरू, लाजरुस खलखो उर्फ सुमित, सुरजीत तिर्की, लोहरदगा निवासी संदीप भगत व संजु उरांव उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया गया. उनकी गिरफ्तारी में तुपुदाना ओपी प्रभारी विनय कुमार, एएसआइ योगेंद्र मिश्र, तमाड़ थानेदार रणविजय शर्मा व तुपुदाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.